पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में किए भगवती अम्मन मंदिर के दर्शन, अब विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करेंगे 45 घंटे का ध्यान

पीएम मोदी निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से यहां पहुंचे हैं और उनका भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने तथा बाद में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचकर लगभग दो दिन तक ध्यान लगाने का कार्यक्रम है.

PM Modi at Bhagavathy Amman Temple

कन्याकुमारी (तमिलनाडु): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान लगाने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे. पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था, यानी ध्यान मंडपम में. वाराणसी में लोगों ने 'अबकी बार 400 पार' लिखे टीशर्ट पहनकर किया प्रचार, पीएम मोदी के पक्ष में मतदान की अपील.

पीएम मोदी निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से यहां पहुंचे हैं और उनका भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने तथा बाद में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचकर लगभग दो दिन तक ध्यान लगाने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं.

PM मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में की पूजा 

मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं. प्रख्यात हिंदू संत (विवेकानंद) के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बताया कि आज (बृहस्पतिवार) शाम लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के समापन के बाद मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक 'रॉक मेमोरियल' में ध्यान लगायेंगे.

प्रधानमंत्री ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था. पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी.

Share Now

\