PM Modi UN HQ Yoga Day Event: दुनिया के मंच पर भारत का परचम, यूएन मुख्यालय में पीएम मोदी का योगासन, देखें VIDEO
(Photo Credit : ANI)

PM Modi Leads Yoga Day Event At United Nations Headquarters: पीएम मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक ऐतिहासिक समारोह में योग सत्र का नेतृत्व किया. इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी और 180 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

यूएन मुख्यालय में पीएम मोदी ने 180 देशों के प्रतिनिधियों के योगासन किया. मोदी के यूएन मुख्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ. यूएन में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि 'पीएन मोदी की लीडरशिप में ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया.' PM Modi Yoga UN Live Streaming: संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी योग दिवस समारोह का कर रहें हैं नेतृत्व, लाइव देखें कार्यक्रम

योग करने से पहले पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में लोगो ंको संबोधित किया. उन्होंने कहा 'योग भारत से आया, लेकिन यह कॉपीराइट, रॉयलटी आदि से फ्री है. इसे किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं. योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.'

पीएम मोदी ने कहा 'लगभग नौ साल पहले यहीं पर संयुक्त राष्ट्र मुझे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का सम्मान मिला. योग जीवन का एक तरीका है. स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण, विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका. खुद के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है.

संबोधन के बाद पीएम मोदी योग करने के लिए आम लोगों के साथ बैठे. मोदी के बगल में मशहूर एक्टर रिचर्ड गैरी बैठे हुए थे. योग से सबसे मोदी और सभी लोगों ने ध्यान लगाया. इसके साथ ओम का उच्चारण किया.