पीएम मोदी ने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, देश की अर्थव्यवस्था और विकास कार्यों का दिया ब्यौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के लिए देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं, जहां देहरादून में पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. बता दें कि यह समिट दो दिनों तक चलेगा और 8 अक्टूबर यानी सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस समिट के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे. उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के मौके पर पीएम ने कहा कि न्यू इंडिया इनवेस्टमेंट के लिए उत्तराखंड सबसे बेहतर विकल्प है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार की कई परियोजनाओं की जानकारी विस्तार से दी.

इस कार्यक्रम में पीएम ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना की वजह से भारत में मेडिकल सेक्टर में निवेश की बड़ी संभावना बनती नजर आ रही है. हाल ही में शुरू हुई इस योजना की वजह से आने वाले दिनों में टू-टायर, थ्री-टायर शहरों में नए अस्पताल बनेंगे, जिससे पूरा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा.

भारत की अर्थव्यवस्था में आया है सुधार

उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि भारत में महंगाई दर नियंत्रण में है, आज भारत की अर्थव्यवस्था और स्थिर हुई है. हमारे यहां मिडिल क्लास का प्रसार हो रहा है और आए दिन रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में टैक्स व्यवस्था में भी बहुत सुधार किए गए हैं. टैक्स से जुड़े मामलों के समाधान को पारदर्शी और तेज करने की कोशिश की जा रही है. जीएसटी के तौर पर भारत ने स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़ा टैक्स रीफॉर्म किया है. जीएसटी ने देश को सिंगल मार्केट में बदल दिया है और टैक्स बेस बढ़ाने में भी मदद की है.'

हिंदुस्तान को ऊर्जावान बना सकता है उत्तराखंड

इस समित में पीएम मोदी ने कहा कि आज का उत्तराखंड युवा है, आकांक्षाओं से भरा और ऊर्जा से ओत-प्रोत है, जो पूरे हिंदुस्तान को ऊर्जावान बना सकता है. यहां अलग SEZ है. वह स्पीरिचुअल इको जोन है जो स्पेशल इकोनॉमिक जोन से काफी ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में ऑर्गेनिक स्टेट बनने की पूरी संभावनाएं है और मुझे इस बात की खुशी है कि इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने फूड प्रोसेसिंग में 100% विदेशी निवेश को भी मंजूरी दी है. चाहे अनाज का उत्पादन हो, फल और सब्जी का उत्पादन हो या फिर दूध का उत्पादन ही क्यों न हो, अनेक क्षेत्रों में भारत का नाम दुनिया में पहले तीन स्थानों में शुमार है.

विकास कार्यों पर दी विस्तार से जानकारी

देश में हो रहे विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष ही भारत में करीब-करीब 10 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवेज का निर्माण हुआ है. विकास की यह रफ्तार पिछली सरकारों के किए गए विकास कार्यों के मुकाबले दुगुनी है. उन्होंने बताया कि भारत के कई शहरों में नई मेट्रो, हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट, डेडिकेटेड प्रेट-कॉरिडोर के निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार करीब 400 रेल्वे स्टेशनों के आधुनिकरण करने पर काम कर रही है. इसके अलावा पूरे देश में लगभग 100 नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन