देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौर पर देहरादून पहुंचे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी यहां पर पहुंचने के बाद इन्वेस्टर्स समिट (investors-summit)का उद्घाटन किया. इस ख़ास मौके पर पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे. यह समिट दो दिन तक चलेगा. इस समिट का गृहमंत्री राजनाथ सिंह आठ अक्टूबर को समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे.
पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया.
PM @narendramodi being received by dignitaries upon his arrival in Uttarakhand. He will be inaugurating the Uttarakhand Investors Summit in a short while from now. LIVE will be available at https://t.co/VyKvVjLoPt pic.twitter.com/KMVG1QwbFC
— BJP LIVE (@BJPLive) October 7, 2018
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे. पीएम मोदी के साथ राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं.
Visuals of Prime Minister Narendra Modi at #UttarakhandInvestorsSummit in Dehradun. Chief Minister Trivendra Singh Rawat also present. pic.twitter.com/x7dlZGR9mt
— ANI (@ANI) October 7, 2018
प्रधानमंत्री वहां पहुंचने के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए
PM @narendramodi at Uttarakhand Investors Summit in Dehradun. Watch LIVE at https://t.co/VyKvVjLoPt #DestinationUttarakhand pic.twitter.com/rW33mKOkIU
— BJP LIVE (@BJPLive) October 7, 2018
केंद्र के कई मंत्री रहेंगे मौजूद
देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, हरसिमरत कौर आदि लोग मौजूद रहेंगे. ये सभी केंद्रीय मंत्री विभिन्न सत्रों में निवेशकों के समक्ष अपने विचार रखेंगे. समिट में भारतीय निवेशकों के अलावा जापान, चेक गणराज्य, अर्जेंटीना, मॉरीशस और नेपाल देश के निवेशक भी भाग लेने वालें है.