आजादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर 90 वर्ष पुराने आलीशान संसद भवन (Parliament House) पर विशेष रंगबिरंगी रौशनी की गयी है जिससे इस भव्य इमारत की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. रौशनी से नहाई संसद भवन की इमारत को देखकर ऐसा अहसास हो रहा है, मानों सतरंगी सितारों ने उसे अपने आगोश में ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) की मौजूदगी में संसद भवन की नयी रोशनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राजनीजिक दलों के सांसद भी मौजूद थे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Dynamic Facade Lighting of the Parliament House Estate. pic.twitter.com/xEmWm8kw8W
— ANI (@ANI) August 13, 2019
संसद के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे. नयी रोशनी व्यवस्था संसद भवन के बाहरी हिस्से में लगायी गयी है और इससे इमारत की भव्यता प्रदर्शित होती है. लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार नयी व्यवस्था के तहत 875 एलईडी लाइट लगायी गयी हैं. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के 75वें दिन पर प्रधानमंत्री ने कहा- कश्मीर से लेकर किसान तक वह सबकुछ कर के दिखाया, जो एक स्पष्ट बहुमत वाली सरकार हासिल कर सकती है
देखें वीडियो-
#WATCH Dynamic Facade Lighting of the Parliament House Estate. #IndependenceDay2019 pic.twitter.com/XxN4yLHfBd
— ANI (@ANI) August 13, 2019
इनकी खूबी है कि कुछ पलों में ही रोशनी का रंग बदल जाता है. इनमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है. संसद भवन में 144 खंभे हैं.