दक्षिण कोरिया में बोले पीएम मोदी- अवसरों की भूमि के रूप में उभरा है भारत

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और यह जल्द ही पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि भारत (India) अवसरों की भूमि के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा कि जब हम भारत के सपने को साकार करने की दिशा में काम करते हैं तो हम समान सोच वाला सहयोगी चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम दक्षिण कोरिया (South Korea) को वास्तव में प्राकृतिक साझेदार के रूप में देखते हैं. वह सियोल (Seoul) में भारत-कोरिया व्यापार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और यह जल्द ही पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि भारत अब पहले से अधिक खुली अर्थव्यवस्था है. पिछले चार साल में देश में 250 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई और बड़ी अर्थव्यवस्था इस तरह साल दर साल सात प्रतिशत की वृद्धि दर से नहीं बढ़ी है. आर्थिक सुधारों की बदौलत विश्व बैंक की कारोबार सुगमता सूची में बड़ी छलांग लगाते हुए भारत 77वें स्थान पर पहुंच गया है. पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल तक उन्होंने भारत को शीर्ष 50 कारोबार सुगमता वाले देशों की सूची में शामिल कराने का लक्ष्य रखा है. यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दक्षिण कोरिया दौरे पर सियोल पहुंचे, सियोल शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को सियोल पहुंचे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए साल 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी को सियोल शांति सम्मान शुक्रवार को दिया जाएगा.

Share Now

\