नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "सभी को दुर्गा अष्टमी की बधाई. कामना है कि मां दुर्गा के आर्शीवाद से हमारे समाज में खुशी और शांति आए और सभी तरह के अन्याय दूर हों. बता दें कि एक तरफ जहां मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और अनुष्ठान का दौर जारी है.
वहीं दूसरी ओर जगह-जगह चौराहों, मुख्य स्थानों पर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है. आकर्षक और भव्य पंडाल बनाए गए हैं, पूरे विधि-विधान से प्रतिमाओं की स्थापना का दौर जारी है. कहें तो पूरा देश इस वक्त माता की आराधना में तल्लीन हो गया है.
Greetings on the auspicious occasion of Durga Ashtami. May Maa Durga fulfil everyone’s aspirations, further the atmosphere of joy and eliminate all evil from our society.
Have a blessed Durga Puja! pic.twitter.com/gEo6Fw8URW
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2018
गौरतलब हो कि देशभर में नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान दुर्गा देवी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं और उसके बाद दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. हिंदु पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को देशभर में विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है और इस बार दशहरा यानी विजयादशमी 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- Navratri 2018: महाअष्टमी का दिन है मां महागौरी को समर्पित, धन और ऐश्वर्य पाने के लिए ऐसे करें पूजन
दरअसल, यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम ने लंका नरेश रावण से लंबा युद्ध किया था और युद्ध के 10वें दिन रावण का वध करके विजय हासिल की थी, इसी की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है.