औरैया सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- सरकार तत्परता से राहत कार्य में जुटी है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
बता दें कि, यूपी के औरैया (Auraiya) में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल है. ये दर्दनाक हादसा हाईवे पर किनारे खड़े ट्रेलर में डीसीएम के टकराने से हुआ. डीसीएम में मजदूर सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियां पलट गईं. यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- मृतकों के परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा.
यहां देखें पीएम मोदी का ट्वीट-
औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है. गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है, वहीं कुछ लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ओरैया के DM अभिषेक सिंह ने बताया, "सुबह 3:30 बजे का हादसा है, इसमें 24 लोगों की मौत हुई है. ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं." अर्चना श्रीवास्तव, CMO औरैया ने बताया, 24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं. जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है. ये लोग राजस्थान से बिहार, झारखंड की तरफ जा रहे थे.