ओडिशा: पीएम मोदी ने नए एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा इससे राज्य का होगा विकास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर है. उन्होंने वहां पर कई परियोजनाओ की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने के बाद झारसुगुड़ा में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी के हाथों झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन (Photo Credits ANI)

ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर है. उन्होंने वहां पर कई परियोजनाओ की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने के बाद  झारसुगुड़ा में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री द्वारा इस एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद राज्य में यह दूसरा एयरपोर्ट हो जाएगा. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने वहां के लोगों को संबोधित करते हुए कहा जब किसी क्षेत्र में हवाई मार्गों का विकास होता है तो उसका सीधा प्रभाव निवेश, पर्यटन और रोज़गार पर बढ़ता   है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने को लेकर  पूरी तरह से वचनबद्ध है. जिसके तहत उनकी सरकार की कोशिश है कि देश के लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाए. वहीं इस खास मौके पर उन्होंने  कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि एयरपोर्ट उद्घाटन के इस खास अवसर पर  उन्हें जरूर खुशी हो रही है. लेकिन उन्हें इस बात पर सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है  कि इस राज्य में दूसरा एयरपोर्ट बनने में इतने साल क्यों लग गए. यह भी पढ़े: पाकिस्तान को भारत ने दिखाई उसकी औकात,सुषमा-कुरैशी की मुलाकात रद्द…BSF जवान की हत्या बनी वजह

बता दें कि इसके पहले प्रधानमंत्री ने तालचेर में उर्वरक कारखाने की आधारशिला रखी थी. वहीं अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने गर्जनबहल कोयला खदान और झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल लाइन भी जनता को समर्पित की.

Share Now

\