पीएम मोदी का दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा, मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पूर्वोत्तर जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज शिलांग और कोहिमा में मेघालय और नागालैंड के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, तो बुधवार को वे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

PM Modi (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 7 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पूर्वोत्तर जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज शिलांग और कोहिमा में मेघालय और नागालैंड के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, तो बुधवार को वे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो मंगलवार को कोहिमा में पांचवी बार नागालैंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन नागालैंड में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन करने जा रही है.

वहीं शिलांग में एनपीपी अध्यक्ष कोनराड संगमा भाजपा और अन्य पार्टियों के सहयोग से मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. संगमा के नेतृत्व में राज्य में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायन्स राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. त्रिपुरा में भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. यह भी पढ़ें : Delhi Excise Policy: तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से ED आज करेगी पूछताछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सहित अन्य कई पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री भी मेघालय , नागालैंड और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

Share Now

\