Independence Day 2024: देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, राक्षसी कृत्य करने वालों को मिले सख्त सजा; VIDEO

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. तिरंगा फराने के बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर दुख जताते हुए कदा संदेश दिया है

(Photo Credits ANI)

Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. तिरंगा फराने के बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर दुख जताते हुए कदा संदेश दिया है.

प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में कोलकाता के आर. जी. मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर बेरहमी से की गई हत्या मामले में भी गुस्सा जाहिर करते हुए कड़ा संदेश दिया प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें गंभीरता से सोचना होगा. हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है. इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो. राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है. यह भी पढ़े: PM Modi Independence Day 2024 Speech: अगले पांच साल में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार सीटें बढ़ेंगी- PM नरेन्द्र मोदी

देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर पीएम मोदी ने जताया दुख:

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना होगा. ताकि ताकि देश में ऐसी घटनाएं रोकी जा सके. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ऐसे कृत करने वालों को फांसी की सजा की देने की बात भी की.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\