Independence Day 2024: देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, राक्षसी कृत्य करने वालों को मिले सख्त सजा; VIDEO
(Photo Credits ANI)

Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. तिरंगा फराने के बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर दुख जताते हुए कदा संदेश दिया है.

प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में कोलकाता के आर. जी. मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर बेरहमी से की गई हत्या मामले में भी गुस्सा जाहिर करते हुए कड़ा संदेश दिया प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें गंभीरता से सोचना होगा. हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है. इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो. राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है. यह भी पढ़े: PM Modi Independence Day 2024 Speech: अगले पांच साल में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार सीटें बढ़ेंगी- PM नरेन्द्र मोदी

देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर पीएम मोदी ने जताया दुख:

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना होगा. ताकि ताकि देश में ऐसी घटनाएं रोकी जा सके. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ऐसे कृत करने वालों को फांसी की सजा की देने की बात भी की.