PM Modi's Pune Rally: आज पुणे में रैली करेंगे पीएम मोदी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रूट्स पर जाने से बचें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पुणे में चुनावी रैली के मद्देनजर, ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंगलवार, 12 नवंबर को शाम तक ये प्रतिबंध लागू रहेंगे.
पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पुणे में चुनावी रैली के मद्देनजर, ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंगलवार, 12 नवंबर को शाम तक ये प्रतिबंध लागू रहेंगे. रैली के दौरान भारी भीड़ और वाहनों की संख्या बढ़ने की संभावना के चलते पुणे ट्रैफिक पुलिस ने यह व्यवस्था की है ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा न आए और शहर में जाम की स्थिति से बचा जा सके.
पुणे के ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त अमोल जेंडे ने सोमवार रात को एक एडवाइजरी जारी कर दी. एडवाइजरी में उन रूट्स की जानकारी दी गई है जिन्हें आज रात 8:30 बजे तक यात्रियों को टालने की सलाह दी गई है. यह निर्देश विशेष रूप से उन सड़कों के लिए है जो पीएम मोदी की रैली के आसपास के क्षेत्रों में स्थित हैं.
ट्रैफिक डाइवर्जन और वैकल्पिक मार्ग
- न. सी. फडके चौक से नाथ पाई चौक तक: लाल बहादुर शास्त्री रोड (अंबिल ओधा क्षेत्र) पर वाहनों की अनुमति नहीं है. यात्री इस दौरान फडके चौक से नीलायम टॉकीज ब्रिज के जरिए सिंहगड रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- बापूराव घोले रोड से तिलक कॉलेज चौक: इस मार्ग पर शाम को यातायात प्रतिबंधित रहेगा. ड्राइवर तिलक कॉलेज चौक से जोगर्स पार्क रोड होते हुए अन्य वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- केलकर रोड: तिलक चौक से भिड़े ब्रिज जंक्शन तक का यातायात एक ही दिशा में चलेगा. यात्री ट्रैफिक से बचने के लिए जेड ब्रिज से बाएं मुड़ें और भिड़े ब्रिज जंक्शन से आगे बढ़ें.
- गरुड़ गणपति चौक: इस चौक से भिड़े ब्रिज चौक तक का रास्ता बंद रहेगा. यात्री इस बाधा से बचने के लिए गरुड़ गणपति चौक से बाएं मुड़ सकते हैं.
- डीकन से केलकर रोड: भिड़े ब्रिज के माध्यम से केलकर रोड पर जाने का रास्ता बंद रहेगा. ड्राइवर नदीपात्र रोड से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं.
- अंबिल ओधा क्षेत्र में पार्किंग प्रतिबंध: साने गुरुजी रोड और उससे जुड़े अन्य मुख्य मार्गों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.
भारी वाहनों के लिए निषेध मार्ग
पुणे में कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. इनमें आलंदी रोड, पुराना पुणे-मुंबई हाईवे, औंध रोड, बानेर रोड, पाषाण रोड, सोलापुर रोड, अहमदनगर रोड और सातारा रोड शामिल हैं.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
मंगलवार को सुबह 6 बजे से लेकर मध्यरात्रि तक शहर की चार प्रमुख सड़कों पर दोनों ओर पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा:
- एयरपोर्ट रोड (गोल्फ क्लब चौक से अंबेडकर चौक तक)
- संचेती चौक से खंडोजी बाबा चौक तक (जेएम रोड)
- खंडोजी बाबा चौक से वीर चापेकर चौक तक (एफसी रोड)
- तिलक चौक से नाथ पाई चौक तक (लाल बहादुर शास्त्री रोड)
पुणे में पीएम मोदी की रैली का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन प्रमुख रैलियों को संबोधित करेंगे. सुबह विदर्भ क्षेत्र के चिमूर निर्वाचन क्षेत्र में, दोपहर में सोलापुर में और शाम को पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड पर उनकी अंतिम रैली होगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.