PM Modi J&K Visit: पीएम मोदी आज से कश्मीर के दो दिवसीय दौर पर, श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्य्रकम में होंगे शामिल, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर 21 जून को श्रीनगर में डल झील के किनारे आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. अ
PM Modi Jammu-Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर 21 जून को श्रीनगर में डल झील के किनारे आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर सभी महत्वपूर्ण सड़कों और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त नाके स्थापित कर दिए हैं.
पीएम मोदी आज शाम श्रीनगर पहुंचेंगे. इसके बाद करीब 6 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जेएंडके' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. वह गुरुवार को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री का जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है. यह भी पढ़े: International Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले पीएम मोदी ने शेयर किया वृक्षासन का वीडियो, जानें क्या हैं इसके फायदे
देश में हर साल 21 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
हर किसी के लिए यह गर्व की बात है कि योग दिवस की शुरुआत भारत ने ही की थी. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की पहल की. उन्होंने सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 'योग दिवस' मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को कई देशों ने अपना समर्थन दिया और बाद में 11 दिसंबर 2014 को यूएन ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद हर साल 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाने का ऐलान किया गया.
'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के करीब आते ही मोदी आर्काइव नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पीएम मोदी से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया शेयर किया गया है.