कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी का ढाका दौरा रद्द, बांग्लादेश में कोविड-19 के 3 पॉजिटिव केस
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI)

चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस (CoronaVirus) भारत में अपने पैर पसार चुका है. रविवार को कोरोना वायरस के 6 नए मरीजों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है. कोरोना का असर अब बड़े आयोजनों पर भी पड़ने लगा है. इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) में होने वाले शेख मुजीबुर रहमान की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द कर दिया गया है. बांग्लादेश में सामारोह रद्द होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा भी रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता थे. सेलिब्रेशन कमिटी के चेयरमैन कमाल अब्दुल चौधरी ने बांग्लादेश सरकार के इस फैसले को रद्द करने की जानकारी दी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बिना किसी सार्वजनिक सभा के समारोह का उद्घाटन करेंगी.

पीएम मोदी को 17 मार्च को बांग्लादेश में एक कार्यक्रम में शामिल होना था. गौरतलब है कि बांग्लादेश में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं. यह सभी हाल ही में इटली से लौटे थे. रविवार को ही बांग्लादेश में 3 मरीजों में कोरोना के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. कमाल अब्दुल चौधरी ने कहा कि अब इस कार्यक्रम की रूपरेखा अब दोबारा तैयार की जा रहा है. उन्होंने कहा कोरोना के कारण भीड़ से बचने के लिए इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का प्रकोप: बेंगलुरु में प्ले स्कूल के बच्चों को छुट्टी, केरल में स्कूल तीन दिनों के लिए रहेंगे बंद.

कोविड-19 से बचने के लिए दुनियाभर में इस तरह के आयोजनों को रेड किया जा रहा है. इस महीने ब्रसेल्स में पीएम मोदी यूरोपियन यूनियन के सम्मेलन में हिस्सा लेने जाने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण ही उसे भी रद्द करना पड़ा. कोरोना वायरस का असर होली पर भी पड़ रहा है. देश भर में दिग्गज नेता होली मिलन कार्यक्रम रद्द कर चुके हैं.

सरकार की ओर से हर तरह से वायरस से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं नेपाल बॉर्डर पर भी लगातार अलर्ट जारी हैं. भारत सरकार की ओर से नेपाल बॉर्डर पर NDRF की टीम भी तैनात कर दी गई है. इसके अलावा बेंगलुरू में उत्तरी बेंगलुरू क्षेत्र के स्कूलों में KG, LKG और UKG के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

चीन में कोरोना वायरस से अभी तक 1 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश इटली ही है जहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 366 हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 7,375 पहुंच गई है. रविवार को कोरोना वायरस से इटली में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई. वहीं, एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से अधिक मास्क के ऑर्डर दिए हैं.