मुंबई: डोंगरी इमारत हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, अब तक 10 लोगों की मौत
डोंगरी इमारत हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक (Photo Credits: ANI)

मुंबई: मायानगरी मुंबई के डोंगरी इलाके (Dongri)  में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत के गिरने के बाद घटनास्थल पर एनडीआरएफ (NDRF) की कई कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में जुटी हुई हैं. उधर इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शोक जताया है. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 50 लोग दबे हो सकते हैं, जिन्हें बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है, जबकि हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. एएनआई न्यूज एजेंसी के खबरों के हवाले से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. जबकि कुछ समय पहले ही बीएमसी के आयुक्त प्रवीण परदेशी इस हादसे में मरनेवालों की संख्या पांच बता रहे थे.

न्यूज एजेंसी एनएनआई के हवाले से आई ताजा जानकारी के अनुसार, डोंगरी में केसरबाई इमारत के ढहने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जबकि इस घटना में अब तक 8 लोग घायल हुए हैं.

हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 10- 

इस हादसे पर शोक जताते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि मुंबई के डोंगरी में एक इमारत का ढ़हना चिंताजनक है. उन लोगों के परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवाई. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारी राहत-बचाव के कार्यों में जुटे हुए हैं, इसके साथ ही जरूरतमंदों की सहायता भी की जा रही है.

डोंगरी इमारत हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक- 

बता दें कि घटना स्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. वहीं इस हादसे का जायजा लेने के लिए बीएमसी के आयुक्त प्रवीण परदेशी (BMC Commissioner Praveen Pardeshi) ने घटना स्थल का जायजा लिया, उस समय उन्होंने बताया था कि हादसे में 5 की मौत हुई है, लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मरनेवालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.

यह भी पढ़ें: मुंबई: डोंगरी इमारत हादसे में अब तक 4 लोगों के मौत की पुष्टि, मलबे के नीचे अभी भी दबे है दर्जनों लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटनास्थल पर पहुंचे बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेशी- 

बहरहाल, बृहनमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो डोंगरी के टंडेल मार्ग पर स्थित केसरबाई नाम की यह चार मंजिला इमारत सुबह करीब 11.40 बजे गिर गई थी. इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए कहा कि यह इमारत 100 साल पुरानी थी और राज्य सरकार इसके मरम्मत की योजना बना रही थी.