मुंबई: मायानगरी मुंबई के डोंगरी इलाके (Dongri) में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत के गिरने के बाद घटनास्थल पर एनडीआरएफ (NDRF) की कई कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में जुटी हुई हैं. उधर इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शोक जताया है. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 50 लोग दबे हो सकते हैं, जिन्हें बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है, जबकि हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. एएनआई न्यूज एजेंसी के खबरों के हवाले से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. जबकि कुछ समय पहले ही बीएमसी के आयुक्त प्रवीण परदेशी इस हादसे में मरनेवालों की संख्या पांच बता रहे थे.
न्यूज एजेंसी एनएनआई के हवाले से आई ताजा जानकारी के अनुसार, डोंगरी में केसरबाई इमारत के ढहने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जबकि इस घटना में अब तक 8 लोग घायल हुए हैं.
हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 10-
#UPDATE Mumbai: Death toll rises to 10 in the Kesarbhai building collapse in Dongri, today. 8 people have been injured in the incident, so far. #Maharashtra pic.twitter.com/y4PvNenDaD
— ANI (@ANI) July 16, 2019
इस हादसे पर शोक जताते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि मुंबई के डोंगरी में एक इमारत का ढ़हना चिंताजनक है. उन लोगों के परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवाई. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारी राहत-बचाव के कार्यों में जुटे हुए हैं, इसके साथ ही जरूरतमंदों की सहायता भी की जा रही है.
डोंगरी इमारत हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक-
PM Narendra Modi: Collapse of a building in Mumbai’s Dongri is anguishing. My condolences to the families of those who lost their lives. I hope the injured recover soon. Maharashtra Government, NDRF and local authorities are working on rescue operations & assisting those in need. pic.twitter.com/DGd77ulof8
— ANI (@ANI) July 16, 2019
बता दें कि घटना स्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. वहीं इस हादसे का जायजा लेने के लिए बीएमसी के आयुक्त प्रवीण परदेशी (BMC Commissioner Praveen Pardeshi) ने घटना स्थल का जायजा लिया, उस समय उन्होंने बताया था कि हादसे में 5 की मौत हुई है, लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मरनेवालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.
घटनास्थल पर पहुंचे बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेशी-
Mumbai: Praveen Pardeshi, Brihanmumbai Municipal Corporation Commissioner, visited the site of Kesarbhai building collapse in Dongri today. 5 people have died in the incident, so far. #Maharashtra pic.twitter.com/phMajzKMyJ
— ANI (@ANI) July 16, 2019
बहरहाल, बृहनमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो डोंगरी के टंडेल मार्ग पर स्थित केसरबाई नाम की यह चार मंजिला इमारत सुबह करीब 11.40 बजे गिर गई थी. इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए कहा कि यह इमारत 100 साल पुरानी थी और राज्य सरकार इसके मरम्मत की योजना बना रही थी.