नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के 86वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी और उन्हें राष्ट्रहित के विषयों पर 'अटल व्यक्तित्व' का स्वामी बताया. मोदी ने ट्वीट किया, "मुरली मनोहर जोशी जी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाइयां. जोशीजी ने राजनीति, संसद में और एक मंत्री के तौर पर हमारे देश के योगदान में अमिट छाप छोड़ी है. जब राष्ट्रहित तथा देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने की बात आती है तो वह दृढ़ साबित होते हैं.
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि जोशी जी के साथ सालों तक काम कर वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं. उन्होंने कहा, "मेरी तरह कार्यकर्ताओं ने उनसे बहुत सीखा है। पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मैं ईश्वर से जोशी जी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. यह भी पढ़े: मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- नेहरू के जन्मदिन के बजाय गुरु गोविंद सिंह के वीर बेटों की याद में मनाया जाए बाल दिवस
Greetings to Dr. Murli Manohar Joshi Ji on his birthday. Joshi Ji has made an indelible contribution to our country during his long years in politics, Parliament and as a Minister. He is unwavering when it comes to safeguarding national interests and furthering national progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2020
उत्तराखंड के नैनीताल में पांच जनवरी, 1934 को जन्मे जोशी 1991-93 तक भाजपा के अध्यक्ष रहे. राजनीतिज्ञ और भौतिक विज्ञानी जोशी पूर्व में उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) के प्रोफेसर भी रहे हैं.