Mulayam Singh Yadav Birthday: पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को फोन पर दी जन्मदिन बधाई, बताया वरिष्ठ और अनुभवी नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी. मुलायम सिंह यादव रविवार को 82 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "श्री मुलायम सिंह यादव जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
नई दिल्ली, 22 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी. मुलायम सिंह यादव रविवार को 82 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "श्री मुलायम सिंह यादव जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. वह हमारे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं. कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर वे बहुत ही जुनूनी हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं."
इससे पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यादव को फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. यह भी पढ़े : Narendra Modi Birthday 2020: पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर YouTuber अनमोल बकाया कर रहें ‘मोदी जी’ नाम का 24 घंटे पाठ.
हालांकि महामारी के कारण उनके जन्मदिन के मौके पर कोई औपचारिक समारोह नहीं किया जा रहा है. फिर भी राज्य की राजधानी में कई होर्डिग्स लगाए गए हैं और इनके जरिए नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं.