PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी 22-23 फरवरी को दो दिवसीय दौरा करने जा रहे हैं. बतौर प्रधानमंत्री और वाराणसी सांसद के दूसरे कार्यकाल में यह उनका अंतिम दौरा माना जा रहा है. वाराणसी में पीएम मोदी लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को वाराणसी में दो महत्वपूर्ण शैक्षणिक परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए तैयार हैं. इन परियोजनाओं में एक राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्थान (NIFT) और एक स्वायत्त मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्थान (NIFT): इस संस्थान का 7.5 एकड़ का परिसर NBCC द्वारा 218 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. परियोजना पर कुल 368 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिसमें से अतिरिक्त 150 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए खर्च किए जाएंगे. यह संस्थान फैशन उद्योग में कुशल जनशक्ति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा.
Varanasi
PM Modi to launch two big educational projects on 23 February:
🔸National Institute of Fashion Technology ~ 7.5 acres campus will be built by NBCC at a cost of Rs 218 Cr. Additional Rs 150 Cr will be spent on land acquisition.
🔸Autonomous Medical College ~ To be built… pic.twitter.com/7Bu7c74MvT
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) February 21, 2024
स्वायत्त मेडिकल कॉलेज: यह कॉलेज 15 एकड़ में 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. यह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) के बाद वाराणसी का दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा. इस कॉलेज के निर्माण से क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा.
इन दोनों परियोजनाओं के शुभारंभ से वाराणसी में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी. इससे न केवल युवाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे बल्कि क्षेत्र के विकास में भी योगदान मिलेगा.