पीएम मोदी का एक दिवसीय केरल दौरा आज, कई कल्याणकारी परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को केरल राज्य के दौरे पर जाने वाले है. इस दौरान पीएम मोदी कोल्लम और तिरूवनंतपुरम जिले को बड़ी सौगात देने वाले है. केरल के कोल्लम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-66 पर कोल्लम बाईपास का उद्घाटन करेंगे.

जानकारी के मुताबिक 13 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले इस बाईपास पर 352 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें अष्टामुडी झील पर कुल 1540 मीटर लंबे तीन पुल भी शामिल हैं. इस परियोजना से अलप्पुजा और तिरूवनंतपुरम के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा और कोल्लम शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी.

प्रधानमंत्री तिरूवनंतपुरम में पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे. वहां वे आगंतुकों के लिए कुछ सुविधाओं के लॉन्च की निशानी के रूप में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे.

यह भी पढ़े- केरल को मिला एक और इंटरनैशनल एयरपोर्ट कन्नूर हवाईअड्डे का हुआ उद्घाटन

सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से जनता के लिए नये सामाजिक-आर्थिक अवसरों का सृजन होगा और इस क्षेत्र में व्‍यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पीएम मोदी की कोल्लम की यह तीसरी आधिकारिक यात्रा है. पहली बार प्रधानमंत्री दिसंबर 2015 में कोल्लम गए थे और उन्होंने आर शंकर की मूर्ति का अनावरण किया था. दूसरी बार अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आगजनी की एक घटना के बाद कोल्लम पहुंचे थे.