पीएम मोदी 16 जनवरी को करेंगे COVID-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

COVID-19 Vaccine Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 16 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुबह साढ़े दस बजे पूरे देश में कोविड 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. भारत में शुरू होने जा रहा यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. लॉन्चिंग के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 सेशन साइट्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी रहेंगी. हर साइट पर लॉन्चिंग के दिन करीब एक हजार लोगों को कोविड 19 का टीका लगेगा. वैक्सीन वितरण में देरी हुई तो वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर छह प्रतिशत रह सकती है

दुनिया का यह सबसे टीकाकरण अभियान कार्यक्रम प्राथमिकता के सिद्धांतों पर आधारित है. पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के हेल्थ वर्कर्स और अन्य जरूरतमंदों को वैक्सीन दी जाएगी. इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तैयार कोविन नामक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा. जिससे रियलटाइम पर वैक्सीन स्टॉक, स्टोरेज टेंपरेचर, लाभार्थियों की पहचान आदि सुनिश्चित होगी. पूरे देश में टीकाकरण अभियान पर नजर रखने के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर एक्टिव रहेगा, जिसका नंबर 1075 है. टीकाकरण के लिए पूरे देश में हवाई जहाज से स्वदेशी कोविशील्ड और कोवैक्सिन की पर्याप्त आपूर्ति हो चुकी है.

देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे. प्रत्येक टीकाकरण सत्र में अधिकतम 100 लाभार्थी होंगे. सरकार द्वारा खरीदी गई कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की 1.65 करोड़ खुराकें उनके स्थस्थ्यकर्मियों के आंकडों के अनुसार राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को आवंटित की गई है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ को देश में सीमित आपात इस्तेमाल के लिये भारत के औषधि नियामक की ओर से पिछले दिनों मंजूरी दी गई थी.