PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे जहां वे करीब 3880 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के इसागढ़ स्थित आनंदपुर धाम पहुंचेंगे और वहां धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे.
वाराणसी में विकास की सौगात
प्रधानमंत्री वाराणसी में सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसमें वराणसी रिंग रोड से सारनाथ को जोड़ने वाला पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह में फ्लाईओवर, और एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग प्रमुख हैं, जिनकी कुल लागत 980 करोड़ रुपये से अधिक है.
बिजली क्षेत्र में भी बड़ा निवेश करते हुए पीएम 400 केवी और 220 केवी के सबस्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जो जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर जिलों में स्थित हैं. इसके अलावा 775 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी के विद्युत वितरण तंत्र को भी मजबूत किया जाएगा.
बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मुझे हमेशा वाराणसी में विकास कार्यों को एक नई गति देने की प्रेरणा मिलती रही है। इसी कड़ी में कल सुबह करीब 11 बजे यहां सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/gfOm0KAom0
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2025
शिक्षा, खेल और संस्कृति को बढ़ावा
पीएम मोदी पिंडरा में सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज, बारकी गांव में वल्लभभाई पटेल कॉलेज, 356 ग्रामीण पुस्तकालय और 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय, स्मार्ट सिटी योजना के तहत 77 प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार, और शिवपुर में मिनी स्टेडियम व उदय प्रताप कॉलेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ की नींव रखेंगे.
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा GI टैग
पीएम मोदी वाराणसी के स्थानीय उत्पादों जैसे तबला, पेंटिंग, ठंडाई और तिरंगा बर्फी को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे. वे बनास डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को 105 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे.
आनंदपुर धाम में अध्यात्मिक यात्रा
दोपहर 3:15 बजे प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के इसागढ़ स्थित गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वे आनंदपुर धाम में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. आनंदपुर धाम 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 500 गायों की गौशाला, स्कूल, अस्पताल और सत्संग केंद्र संचालित होते हैं.













QuickLY