इन शहरों से Statue of Unity तक चलेंगी 8 ट्रेनें, पीएम मोदी रविवार को दिखाएंगे हरी झंडी- यहां देखिए पूरा टाइमटेबल
जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Modi) रविवार (17 जनवरी) को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से केवडिया स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को जोड़ेंगी. प्रधानमंत्री इस अवसर पर गुजरात में रेलवे की कई अन्‍य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. स्टैचू ऑफ यूनिटी के टिकट से मिले 5 करोड़ रुपये गायब, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवडिया नयी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड की और दाभोई-चंदोद तथा केवडिया में स्‍टेशनों की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे. इन इमारतों के डिजाइन में स्‍थानीय विशिष्‍टताओं का समावेश किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं. केवडिया स्‍टेशन भारत का वह पहला रेलवे स्‍टेशन होगा, जिसे ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण पत्र मिला है.

इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्‍वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्‍थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा, घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा. इसके साथ-साथ इससे नये रोजगार और व्‍यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी.

यहां देखिए 8 नई ट्रेनों का पूरा टाइमटेबल-

क्रं. सं. ट्रेन नम्‍बर कहां से कहां तक ट्रेन का नाम और आवृत्ति
1 09103/04 केवडिया वाराणसी महामना एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
2 02927/28 दादर केवडिया दादर-केवडिया एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)
3 09247/48 अहमदाबाद केवडिया जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन))
4 09145/46 केवडिया हजरत निजामुद्दीन निजामुद्दीन-केवडियासंपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो बार)
5 09105/06 केवडिया रीवा केवडिया–‍रीवा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
6 09119/20 चेन्‍नई केवडिया चेन्‍नई-केवडियाएक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
7 09107/08 प्रताप नगर केवडिया एमईएमयू ट्रेन  (प्रतिदिन))
8 09109/10 केवडिया प्रतापनगर एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदिन))

उल्लेखनीय है कि जन-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में आधुनिकतम विस्‍टा-डोम पर्यटक कोच होगा, जिससे बाहर के मनोहारी दृश्‍यों का आनंद लिया जा सकेगा.