Mann Ki Baat: आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी, सब की होंगी निगाहें

पीएम मोदी नए साल पर आज पहली बार करेंगे मन की बात, सब की होंगी निगाहें

पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी महीने के अंत में अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों से संवाद करते हैं. इस साल 2021 में प्रधानमंत्री 31 जनवरी यानि आज पहली बार 'मन की बात' करेंगे. नए साल पर इस बार पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे वक्‍त में हो रहा है ज‍ब देश की राजधानी दिल्‍ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पूरी तरह से गर्म है. यही नहीं ठीक एक दिन बाद यानी सोमवार को संसद में देश का बजट भी पेश किया जाना है. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी पार्टियां कृषि कानूनों के साथ ही ने मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रही हैं. ऐसे में सब की निगाहें पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर होगी कि वे देशवासियोंसे क्या संवाद करते हैं.

पीएम मोदी सुबह 11 बजे लोगों से संवाद करेंगे. उनके रेडियो कार्यक्रम का यह 73वां संवाद होगा. हालांकि प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर संवाना जताई जा रही है कि वे कोविड-19 के टीका के साथ ही ने मुद्दों पर संवाद करेंगे. लेकिन दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह से हिंसा हुई. लोगों की नजरे इस बात पर टिकी हुई है कि क्या प्रधानमंत्री किसानों के आंदोलन पर संवाद करेंगे. Mann Ki Baat: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का किसानों ने थाली बजा कर किया विरोध

ऐसे में यदि आप पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम आप सुनना चाहते है तो आप सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन के अलावा पीएम मोदी के ट्विटर पेज और भारतीय जनता पार्टी के ट्वि‍टर के साथ ही फेसबुक पेज पर जाकर भी सुन सकते हैं. इसका प्रसारण आकाशवाणी, डीडी और नरेंद्र मोदी एप पर भी किया जाएगा.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2020 के अंतिम महीने में पीएम मोदी 27 दिसंबर को मन की बात की थी, उस समय वे कोरोना समेत दूसरे अन्य मुद्दों पर संवाद किया था. हालांकि यह और बात है कि उनके उस मन की बात का किसानों ने विरोध किया था. किसानों ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा था कि पीएम मोदी जब तक मन की बात करते रहे तब तक लोग अपने घरों में थाली बजाते रहे.

Share Now

\