PM Modi Mann Ki Baat Live Streaming: पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे अपने पसंदीदा मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 103वें एपिसोड को संबोधित करने जा रहे हैं. जिसमें प्रधानमंत्री देशवासियों के सामने अपने विचार रखने के साथ ही कई मुद्दों पर बात करेंगे. प्रधानमंत्री के इस एपिसोड में लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि मणिपुर पिछले तीन महीने से जल रहा है. जिस मुद्दे पर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को लगातार घेर रहा है. जिसे चलते संसद का मानसून सत्र नहीं चल पा रहा है, तो क्या प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर भी बात करेंगे. क्योंकि विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बात करें.
प्रधानमंत्री इससे पहले अपने 102 वें मन की बात पिछले महीने 28 जून को बात की हैं. प्रधानमंत्री ने देश के अलग -लग मुद्दों पर अपनी बात रखने के साथ ही लोगों से चर्चा की थी. यह भी पढ़े: Mann Ki Baat Live Streaming: पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे साल 2023 की पहली 'मन की बात', यहां देखें लाइव
Tweet:
Tweet:
Listen to the regional versions of #MannKiBaat immediately after the PM's Broadcast today and again at 8 pm tonight on respective regional channels of @AkashvaniAIR & @DDNational. pic.twitter.com/egqns0S3iz
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) July 30, 2023
प्रधानमंत्री का यह कार्य्रकम आकाशवाणी, दूरदर्शन, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर सीधा प्रसारण होता है. वहीं आकाशवाणी से हिन्दी प्रसारण के बाद यह कार्यक्रम अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी इस कार्यक्रम को सूना जा सकता है.