Air India Express Plane Crash at Calicut Airport in Kozhikode: कोझिकोड विमान हादसे को लेकर पीएम मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से फोन पर की बात, हालात का लिया जायजा
हादसे पर पीएम मोदी से बातचित के बाद केरल सीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और IG अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में भाग ले रही है.
केरल: दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है. विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के बाद जो अब तक खबर मिल रही है. उसके अनुसार विमान हादसे में पायलट समेत 15 लोग मारे गए हैं. वहीं हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. ताकि घायल लोगों की जान बचाई जा सके. वहीं इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने केरल के सीएम से बात की है.
हादसे पर पीएम मोदी से बातचित के बाद केरल सीएमपी. विजयन ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और IG अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में भाग ले रही है. यह भी पढ़े: Air India Express Aircraft From Dubai Overshoots Runway at Calicut Airport in Kozhikode, Crashes Into Valley: केरल में कोझिकोड में रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में टूटा एयर इंडिया का विमान, पायलट समेत 3 की मौत, देखें VIDEO
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दुःख:
हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुःख:
वहीं एनडीआरएफ के महानिदेशक, एस.एन. प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें राहत एवं बचाव के लिए करिपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना की जा चुकी हैं. जहां दुबई-कोझीकोड फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.