नई दिल्ली: राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जवाब देंगे. इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया था जिसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत हुई थी. आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. PM Modi's Jacket: संसद में खास जैकेट पहनकर पहुंचे पीएम मोदी, प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर बनाया गया है (Video)
संसद में बुधवार का दिन पीएम नरेंद्र मोदी के नाम रहा था. उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए लंबा भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर इशारों में ही तीखे हमले किए थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन हर बात का चुन-चुन कर जवाब दिया.
यहां देखें लाइव:
माना जा रहा है कि आज भी राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी लंबा भाषण दे सकते हैं और कांग्रेस पर तीखा हमला बोल सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2 बजे राज्यसभा में भाषण देंगे. संसद की कार्यवाही आप संसद TV पर लाइव सुन सकते हैं.
संसद में फिलहाल उद्योगपति गौतम अडानी का मुद्दा गर्माया हुआ है. विपक्ष और खासतौर पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है.