पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की फोन पर बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर बातचीत की. यह बातचीत ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार हुई.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर बातचीत की. यह बातचीत ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार हुई. इस बातचीत में भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, क्वॉड बैठक और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, तकनीक, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने की संभावनाएं हैं. दोनों नेताओं ने आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमति जताई.
पीएम मोदी और ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत
ट्रंप की जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, "मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी. उम्मीद है कि हम भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे."
शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व
20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस मौके पर भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया. वह पीएम मोदी की चिट्ठी लेकर अमेरिका गए थे. शपथ ग्रहण के बाद दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों पर साथ काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.