कोरोना के खिलाफ जारी जंग में भारत-अफगानिस्तान एक साथ, राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी के बीच हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) की आपूर्ति के लिए आभार व्यक्त करने वाले अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने भारत को अफगानिस्तान का अच्छा दोस्त बताते हुए एक साथ आतंकवाद की तरह ही कोरोना वायरस महामारी से लड़ने की बात कही है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी के बीच हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) की आपूर्ति के लिए आभार व्यक्त करने वाले अफगान (Afghanistan) राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने भारत को अफगानिस्तान का अच्छा दोस्त बताते हुए एक साथ आतंकवाद की तरह ही कोरोना वायरस महामारी से लड़ने की बात कही है.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा मलेरिया की दवाइयों और जरूरी सामान की खेप भेजने के लिए भारत का आभार जताया है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा "भारत और अफगानिस्तान एक विशेष मित्र हैं, जो इतिहास, भूगोल और संस्कृति के संबंधों पर आधारित है. लंबे समय से हमने आतंकवाद के संकट के खिलाफ संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ी है. हम इसी तरह एकजुटता और साझा संकल्प के साथ कोविड-19 का मुकाबला करेंगे." भारत सरकार बड़ा फैसला, एड्स-टीबी और मलेरिया के लिए वैश्विक कोष में 2.2 करोड़ डॉलर का देगा योगदान
इससे पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा. उन्होंने बताया कि भारत ने हाइड्रोकोक्लोरोक्वाइन की 500 हजार गोलियाँ, पेरासिटामोल की 100 हजार गोलियाँ और 75,000 मीट्रिक टन गेहूँ अफगानिस्तान को दिया है. पांच हजार मीट्रिक टन गेहूँ पहली खेप आज पहुंच जाएगी.
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने आज मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों राजनेताओं ने अपने-अपने देशों में ‘कोविड-19’ के संक्रमण की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी को यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि मालदीव में पहले तैनात किए गए भारतीय चिकित्सा दल और फिर बाद में भारत द्वारा उपहार में दी गई आवश्यक दवाओं ने द्वीप में संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया था.