लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. जिसके बाद कानपुर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कश्मीरी को पिटे जाने का मुद्दा उठाया और कड़ी कार्यवाई की अपील की.
कानपुर में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है. लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए.
गौरतलब हो कि लखनऊ में बुधवार शाम को सूखे मेवे बेच रहे कश्मीरी युवकों की पिटाई की गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डालीगंज पुल पर फुटपाथ पर कश्मीरी युवक सूखे मेवे बेच रहे थे तभी कुछ लोगो ने उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि सूखे मेवे बेचने वालो के नाम अब्दुल और अफजल है. यह जम्मू कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले हैं.
उधर, अधिकारी ने बताया कि पुलिस ऐसे असमाजिक तत्वों को यह संदेश देना चाहती है कि जो भी इस तरह की हरकतें करेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. इस संबंध में हसनगंज पुलिस स्टेशन में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
PM Modi in Kanpur: Desh mein ekta ka vatavaran banaye rakhna bahut ahem hai. Lucknow mein kuch sirphire logo ne hamare Kashmiri bhaiyon ke sath jo harkatein ki thi uss par UP sarkar ne turanth karwayi ki. pic.twitter.com/wepqoY6kfU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
इससे पहले पीएम मोदी ने कानपुर में 660 मेगावॉट की नई बिजली उत्पादन और वितरण इकाई के पनकी विद्युत संयंत्र का अनावरण किया. इसके अलावा वे लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. बाद में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी गाजियाबाद में मेट्रो के दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल खंड का उद्घाटन करेंगे. इस एलिवेटिड मेट्रो गलियारे में आठ स्टेशन होंगे और इससे गाजियाबाद और नई दिल्ली के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. अंत में पीएम मोदी गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल का उद्घाटन करने वाले है.