PM Modi Tweets: बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव के ट्वीट पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- भारत समुद्री डकैती और आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध
बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव के एक ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी से 3 महीने पहले हाईजैक हुए बुल्गेरियाई जहाज MV रुएन को सोमाली डाकुओं के कब्जे से छुड़ा लिया था.
PM Modi Tweets: बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव के एक ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी से 3 महीने पहले हाईजैक हुए बुल्गेरियाई जहाज MV रुएन को सोमाली डाकुओं के कब्जे से छुड़ा लिया था.
इसके साथ ही जहाज पर सवार चालक दल के सभी 17 सदस्यों की सकुशल घर वापसी कराई थी. इनमें 7 बुल्गारिया के नागरिक भी थे.
ये भी पढ़ें: दोस्त इसी लिए होते हैं… भारतीय नौसेना ने बचाई बुल्गारिया के नागरिकों की जान, वहां की डिप्टी PM ने की भारत की तारीफ
ट्वीट देखें:
भारतीय नौसेना की इस कार्रवाई से गदगद होकर बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने पीएम मोदी को धन्यावाद कहा था. उन्होंने सोशल साइट X पर लिखा था कि अपहृत बल्गेरियाई जहाज रुएन और 7 बुल्गेरियाई नागरिकों सहित उसके चालक दल को बचाने के लिए इंडियन नेवी ने बहादुरीपूर्ण कार्रवाई की है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता है.
अब इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- बुल्गारिया के राष्ट्रपति, आपके संदेश की सराहना करते हैं. हमें खुशी है कि 7 बुल्गारियाई नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौटेंगे. भारत नेविगेशन की स्वतंत्रता की रक्षा करने, हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती और आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.