पीएम मोदी ने BRICS नेताओं के सामने किया आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, तीन बड़ी चुनौतियों का बताया समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो-दिवसीय जी-20 सम्मेलन के इतर शुक्रवार को ब्रिक्स देशों की अनौपचारिक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान ब्रिक्स राष्ट्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दुनिया के सामने तीन बड़ी चुनौतियों पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की हत्या करता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.

ब्रिक्स देशों की बैठक में पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

ओसाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो-दिवसीय जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) के इतर शुक्रवार को ब्रिक्स (BRICS) देशों की अनौपचारिक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान ब्रिक्स राष्ट्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दुनिया के सामने तीन बड़ी चुनौतियों पर जोर दिया. बैठक में भारत के अलावा रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेता मौजूद थे.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए जो तीन मुख्य चुनौतियां- विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी और अनिश्चितता, चुनौती विकास और प्रगति को सस्टेनबल बनाना और आतंकवाद है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की हत्या करता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. जापान के ओसाका शहर में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी जरिए से समर्थन बंद करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है. यह सिर्फ निर्दोषों की ही हत्या नहीं करता बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.’’

यह भी पढ़े- VIDEO: जी-20 समिट से पहले गर्मजोशी से मिले मोदी और शिंजो आबे, जापानी पीएम बोले- अगली बार हैं मेरी बारी

ब्रिक्स नेताओं की बैठक में पीएम मोदी के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भी अपने विचार रखे.

Share Now

\