PM Modi Speech: आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था भारत इतना बड़ा फैसला लेगा; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
PM Modi | X

नई दिल्ली: पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भारतीय सेनाओं द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक शक्तिशाली और भावुक भाषण दिया. उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि भारत अब आतंकियों की भाषा में जवाब देने लगा है और यह नया भारत आतंकवादियों को "घर में घुसकर मारता है". अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा कदम उठाएगा. भारत ने अपने संयम के साथ साथ अपनी शक्ति भी दुनिया को दिखाई है."

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को देश को तोड़ने की "घिनौनी कोशिश" करार दिया और कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारना, यह साबित करता है कि आतंकवादी अब मानवता को पूरी तरह रौंद चुके हैं.

ऑपरेशन सिंदूर – आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार

7 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकवादी ढेर किए गए.

पीएम मोदी ने कहा, "यह वीरता, यह साहस, यह पराक्रम मैं देश की हर माँ, हर बहन और हर बेटी को समर्पित करता हूँ."

पीएम मोदी ने देश की तीनों सेनाओं, गुप्तचर एजेंसियों और वैज्ञानिकों को विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन केवल सैन्य ताकत नहीं, बल्कि भारत के रणनीतिक सोच और मानवता की रक्षा का परिचायक भी है.

युद्धविराम की सहमति, लेकिन भारत सतर्क

भारत और पाकिस्तान दोनों ने 7 से 10 मई के बीच हुई सैन्य गतिविधियों के बाद आपसी सहमति से सभी प्रकार के हमले रोकने की बात की है. लेकिन पीएम मोदी ने साफ किया कि: "भारत शांति चाहता है, लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा."