PM Modi on Khelo India Games: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, कहा- खेल के लिए ₹3,500 करोड़ का बजट दिया- VIDEO

असम में हो रहे 'खेलो इंडिया गेम्स' के लिए पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि खेलों के लिए 3,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. अच्छे प्रदर्शन पर खिलाड़ियों का सम्मान होना चाहिए.

पीएम मोदी (Credit- ANI)

PM Modi on Khelo India Games: असम में हो रहे 'खेलो इंडिया गेम्स' के लिए पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियो ने गुवाहाटी में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भव्य तस्वीर बना दी है. मुझे खुशी है कि आज उत्तर से दक्षिण और पश्चिम से पूर्वी भारत तक हर जगह खेलों से जुड़े ऐसे आयोजन हो रहे हैं.

यह आयोजन बताते हैं कि देश के कोने-कोने में युवाओं को खेलने और खिलने के ज्यादा से ज्यादा मौके मिल रहे हैं.

खेलों के लिए 3,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी के लिए नई संभावनाओं का एक पूरा इको-सिस्टम तैयार हो रहा है. ट्रेनिंग से लेकर स्कॉलरशिप तक हमारे देश में खिलाड़यो के लिए एक अनुकूल माहौल बन रहा है. इस साल खेलों के लिए रिकॉर्ड 3,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Global Investors Summit 2024: लखनऊ में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- 7 साल पहले UP में सिर्फ क्राइम होता था- VIDEO

वीडियो देखें: 

अच्छे प्रदर्शन पर खिलाड़ियों का सम्मान होना चाहिए: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा- आज समय की मांग है कि हम खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही उसका जश्न मनाएं. यह खिलाड़ियों से ज्यादा समाज का दायित्व है. जिस तरह 10वीं या 12वीं बोर्ड के नतीजों के बाद अच्छे नंबर लाने वालों का सम्मान दिया जाता है, ठीक उसी तरह खेलों में अच्छा प्रदर्शन वालों को भी सम्मान दिया जाना चाहिए.

Share Now

\