प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69 वां जन्मदिन गुजरात में मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का निरक्षण किया. पीएम मोदी ने केवड़िया, गुजरात में मां नर्मदा की पूजा कर राष्ट्र की शांति और समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उनकी इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति के प्रतीक है.मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, 17 सितंबर का दिन सरदार साहब और भारत की एकता के लिए किए गए उनके प्रयासों का स्वर्णिम दिन है. आज हैदराबाद मुक्ति दिवस भी है. आज के ही दिन 1948 में हैदराबाद का विलय भारत में हुआ था और आज हैदराबाद देश की उन्नति और प्रगति में पूरी मजबूती से योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में पूरे देश ने भुगता. सरदार साहेब की प्रेरणा से एक महत्वपूर्ण फैसला देश ने लिया, दशकों पुरानी समस्या के समाधान के लिए नए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया.
PM: Country is witnessing fulfillment of Sardar Patel's dream of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat',India is trying to complete works that were left after independence. Ppl of J&K,Ladakh faced discrimination for 70 yrs&country had to bear its consequences in form of separatism&violence https://t.co/v2Pz0jN9kn
— ANI (@ANI) September 17, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा, ''केवडिया में प्रकृति, पर्यावरण, प्रगति और पर्यटन का संगम है. आज मैंने एक साथ प्रकृति और विकास देखा है. हम नए भारत का संकल्प पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर के, लद्दाख और कारगिल के लाखों साथियों के सक्रिय सहयोग से हम विकास और विश्वास की नई धारा बहाने में सफल हों.