गुजरात: जन्मदिन पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक करना पड़ा भेदभाव का सामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69 वां जन्मदिन गुजरात में मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का निरक्षण किया. पीएम मोदी ने केवड़िया, गुजरात में मां नर्मदा की पूजा कर राष्ट्र की शांति और समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उनकी इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति के प्रतीक है.मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा, 17 सितंबर का दिन सरदार साहब और भारत की एकता के लिए किए गए उनके प्रयासों का स्वर्णिम दिन है. आज हैदराबाद मुक्ति दिवस भी है. आज के ही दिन 1948 में हैदराबाद का विलय भारत में हुआ था और आज हैदराबाद देश की उन्नति और प्रगति में पूरी मजबूती से योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में पूरे देश ने भुगता. सरदार साहेब की प्रेरणा से एक महत्वपूर्ण फैसला देश ने लिया, दशकों पुरानी समस्या के समाधान के लिए नए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया.

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा, ''केवडिया में प्रकृति, पर्यावरण, प्रगति और पर्यटन का संगम है. आज मैंने एक साथ प्रकृति और विकास देखा है. हम नए भारत का संकल्प पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर के, लद्दाख और कारगिल के लाखों साथियों के सक्रिय सहयोग से हम विकास और विश्वास की नई धारा बहाने में सफल हों.