Modi Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. दौरे के पहले दिन उनका मुख्य कार्यक्रम दाहोद में होगा, जहां वे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें महीसागर जिले की कई महत्वपूर्ण जलापूर्ति योजनाएं शामिल हैं, जिनके लोकार्पण से क्षेत्र के लाखों लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी.
इन योजनाओं की लागत करोड़ों रुपये में है और इसके तहत गांवों व शहरी क्षेत्रों में जल संकट को स्थायी समाधान मिलने की उम्मीद है. वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे महीसागर के निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पीएम मोदी और राज्य सरकार का आभार जताया है. यह भी पढ़े: PM Modi Ranchi Road Show Video: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची में पीएम मोदी का रोड शो, एक झलक पाने को बड़ी संख्या में उमड़े लोग
रोड शो को लेकर तैयारियां जोरो में
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वडोदरा में एक भव्य रोड शो भी करेंगे, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन और स्थानीय कार्यकर्ता पूरे आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
#WATCH गुजरात: वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे। वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। pic.twitter.com/LZs4PKlUeK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
स्थानीय निवासी कांति भाई पटेल ने कहा, "इन योजनाओं से अब हमारे तालुका और जिले के सभी गांवों को रोज़ाना शुद्ध पानी मिल रहा है। यह हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.











QuickLY