PM Modi Met Xi Jinping: रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई. करीब एक घंटे चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति बनाए रखने और आपसी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. यह मुलाकात इसलिए भी खास थी क्योंकि पांच साल बाद दोनों नेताओं की औपचारिक बैठक हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के बाद स्पष्ट किया कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर सहमति महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, "सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता हमारे कूटनीतिक संबंधों की नींव होनी चाहिए."
पीएम मोदी ने X पर किए एक पोस्ट में लिखा, "कजान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. भारत-चीन संबंध हमारे देशों के लोगों के लिए तथा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं. परस्पर विश्वास, परस्पर सम्मान और परस्पर संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे."
PM मोदी का पोस्ट
Met President Xi Jinping on the sidelines of the Kazan BRICS Summit.
India-China relations are important for the people of our countries, and for regional and global peace and stability.
Mutual trust, mutual respect and mutual sensitivity will guide bilateral relations. pic.twitter.com/tXfudhAU4b
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2024
भारत-चीन संबंधों का महत्व
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने भारत-चीन संबंधों की वैश्विक महत्वता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध न केवल भारतीय और चीनी नागरिकों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं. भारत और चीन एशिया के सबसे बड़े और प्रभावशाली देश हैं, और उनके संबंधों का असर पूरे विश्व पर पड़ता है.
सीमा विवाद पर सहमति
मोदी और जिनपिंग ने सीमा विवाद के समाधान के लिए आगे की दिशा तय की. दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि सीमा से जुड़े मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे. इन प्रतिनिधियों का काम सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और सीमा विवाद का उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान निकालना होगा. जल्द ही इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की जाएगी.