PM Modi: पीएम मोदी ने 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास, 1.25 लाख करोड़ की आएगी लागत- VIDEO
PM Modi | Credit- ANI

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियाज टेकडे चिप्स फॉर विकासित भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हर देश के इतिहास में एक दौर ऐसा आता है, जब उसके भविष्य की नींव रखी जाती है. उसे दुनिया में एक नई पहचान मिलती है. यह तभी संभव है जब देश का नेतृत्व निर्णायक और दूरदर्शी हो. आज देश के पास पीएम मोदी के रूप में इस तरह का नेतृत्व है.

यह भी पढ़ें: Bharat Shakti Exercise: राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना की जीप पर हुए सवार, देखेंगे भारत शक्ति का अभ्यास- VIDEO

वीडियो देखें:  

आईटी मंत्री ने बताया कि देश में 4 सेमीकंडक्टर इकाइयां बन रही हैं. इनमें से एक असम में बनाई जा रही है. डबल इंजन सरकार के तहत चारों प्लांट का काम तेज गति से हो रहा है. कैबिनेट ने 29 फरवरी 2024 को टाटा और सीजी पावर प्लांट के लिए मंजूरी दे दी. 15 दिनों के भीतर पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे.