PM Modi in Bihar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज NDA सरकार के लिए वंचित शोषित वर्ग पहली प्राथमिकता है. जिसको किसी ने नहीं पूछा आज हम उसको पूज रहे हैं.
'एक समय था, जब केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कह कर पीछा छुड़ा लेती थी. बिहार की सरकारें सीमांचल को पिछड़ा कहकर पलड़ा झाड़ लेती थी, लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णिया के पूर्ण विकास को अपना मिशन बनाया है'.
ये भी पढ़ें: Sunita Kejriwal: सुनीता केजरीवाल होंगी AAP की स्टार प्रचारक! लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में करेंगी प्रचार
जिसको किसी ने नहीं पूछा आज हम उसको पूज रहे: PM
#WATCH पूर्णिया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज NDA सरकार के लिए वंचित शोषित वर्ग हमारी पहली प्राथमिकता है। जिसको किसी ने नहीं पूछा आज हम उसको पूज रहे हैं। एक समय था जब केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कह कर पीछा छुड़ा लेती थी। बिहार की सरकारें सीमांचल को पिछड़ा… https://t.co/nTCA9i9mGM pic.twitter.com/MNZtLQyjpC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ्य की कभी कमी नहीं थी. हमारे बिहार का किसान भरपूर मक्का उत्पादन करता है. बिहार में जूट और मखाने की खेती भी खूब होती है. पिछले 10 सालों में हमने जूट के MSP को बढ़ाकर दोगुना किया है. बिहार का 20% मखाना अकेले पूर्णिया के किसान ही पैदा करते हैं. हमने आपके सामर्थ्य को प्रोत्साहन दिया, नतीजा ये हुआ कि आपने मखाने के बीजों के उत्पादन को दोगुना कर दिया. आज NDA सरकार मखाने को सुपर फूड के रूप में प्रमोट कर रही है.
10 सालों में हमने जूट के MSP को बढ़ाकर दोगुना किया: पीएम मोदी
#WATCH पूर्णिया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ्य की कभी कमी नहीं थी। हमारे बिहार का किसान भरपूर मक्का उत्पादन करता है। बिहार में जूट और मखाने की खेती भी खूब होती है। पिछले 10 सालों में हमने जूट के MSP को बढ़ाकर दोगुना किया है। बिहार का… pic.twitter.com/9TrZLAwn39
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा- जिन्होंने आपातकाल में संविधान को रद्द करने, संविधान को बंधक बनाने और संविधान को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया था. वह आज संविधान बचाने की बात करते हैं. जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में हमेशा खटकता है.
'सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखने की हो रही साजिश'
#WATCH पूर्णिया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने आपातकाल में संविधान को रद्द करने, संविधान को बंधक बनाने और संविधान को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया था। जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में… pic.twitter.com/XewPUKlxmw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
'अब ये लोग संवैधानिक व्यवस्था से हुए चुनाव के नतीजों को अस्वीकार करने की धमकी देने लगे हैं. लेकिन इनके मंसूबे कामयाब न हों, इसके लिए हमें एकजुट होकर साथ खड़े रहना है'