भोपाल: अपने एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 4 हज़ार करोड़ रुपए लागत वाली मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया. इससे पहले प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे. हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की.
राज्य को सिंचाई परियोजना की सौगात देने के बाद आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज की खूब तारीफ की. शिवराज जी के शासन में मध्य प्रदेश ने विकास की नई गाथा लिखी है. आज यहां मोहनपुरा में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और तीन वॉटर सप्लाई स्कीमों पर काम शुरू होना, इसी कड़ी का एक हिस्सा है. ये परियोजना राजगढ़ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की भी बड़ी परियोजनाओं में से एक है.
PM Modi launches Mohanpura irrigation scheme in MP. #PMInMadhyaPradesh pic.twitter.com/arNYq9NsAD
— BJP (@BJP4India) June 23, 2018
“ये परियोजना ना सिर्फ तेजी से होते विकास का उदाहरण है बल्कि सरकार के काम करने के तौर तरीके का भी सबूत है. लगभग 4 वर्ष के भीतर इस परियोजना को पूरा किया गया है. इसमें माइक्रो इरीगेशन का विशेष ध्यान रखा गया है, यानि पाइपलाइन बिछाकर खेत तक पानी पहुंचाने को प्राथमिकता दी गई है.”
शिवराज जी के शासन में मध्य प्रदेश ने विकास की नई गाथा लिखी है। आज यहां मोहनपुरा में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और तीन वॉटर सप्लाई स्कीमों पर काम शुरू होना, इसी कड़ी का एक हिस्सा है : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh pic.twitter.com/5Jb7NHbuA5
— BJP (@BJP4India) June 23, 2018
उन्होंने कहा “सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि आने वाले समय में आकांक्षी जिलों के हर गांव में, सभी के पास गैस कनेक्शन हो, हर घर में बिजली कनेक्शन हो, जनधन योजना के तहत सभी के पास बैंक खाते हों, सभी को सुरक्षा बीमा का कवच मिला हो, हर गर्भवती महिला और बच्चे का टीकाकरण हो.”
LIVE: PM Shri @narendramodi launches Mohanpura irrigation scheme, lays foundation stone for drinking water projects in MP. #PMInMadhyaPradesh https://t.co/UJMWC7AiEN
— BJP (@BJP4India) June 23, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राजगढ़ के मोहनपुरा पहुंचे. इसके बाद भोपाल से राजगढ़ के मोहनपुरा डैम हेलीपैड गए, जहां उन्होंने मोहनपुरा वृहद सिचाई बांध परियोजना का डिजिटल लेाकार्पण किया. मोदी हेलीकॉप्टर से मोहनुपरा से इंदौर जाएंगे, वह जहां नेहरू स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे और विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वह शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.