पीएम मोदी ने किया Agra Metro प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया

पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली, 7 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. शहरी मामलों के केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अन्य गणमान्य लोगों ने आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया. यह प्रोजेक्ट आगरा के लोगों की जिंदगी आसान करेगा और आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए भी मददगार होगा.

यह मेट्रो परियोजना दो गलियारों में फैली हुई है. जिनकी कुल लंबाई 29.4 किमी है और यह ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा (Sikandara) जैसे पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण वाले रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड से कनेक्टेड है.

यह भी पढ़े:  श्रीनगर, जम्मू में 2024 तक मेट्रो परियोजना पूरी होने की संभावना :जितेंद्र सिंह.

इस प्रोजेक्ट से शहर की 26 लाख आबादी को लाभ होगा और यह 60 लाख से अधिक पर्यटकों के लिए भी होगा जो हर साल इस शहर में आते हैं. यह ऐतिहासिक शहर आगरा को पर्यावरण के अनुकूल मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम देगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये होगी और इसके 5 साल में पूरा होने की उम्मीद है.

पिछले साल 8 मार्च को प्रधानमंत्री ने सीसीएस हवाई अड्डे (CCI Airport) से मुंशीपुलिया (Munshipulia) तक 23 किलोमीटर लंबे उत्तर-दक्षिण गलियारे पर लखनऊ मेट्रो के कमर्शियल ऑपरेशन की शुरूआत के साथ-साथ आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया था.

Share Now

\