सिंगापुर: छात्रों से बोले पीएम मोदी, कहा- 2001 के बाद से अब तक 15 मिनट भी छुट्टी नहीं ली
मोदी ने छात्रों के साथ अपने पर्सनल लाइफ की बातें भी साझा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनाने से उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है.
नई दिल्ली: सिंगापुर की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नान्यांग टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुखातिब हुए. इस दौरान पीएम ने अपने 4 साल के शासन के दौरान पेश आई चुनौतियों के बारे में छात्रों को बताया. पीएम मोदी ने भारत की सियासत से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने छात्रों को बताया की वह विपक्ष के दबाव से कैसे निपटते हैं. छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आनेवाला समय एशिया का है और यह साफ नजर आ रहा है और हमें मौके का फायदा उठाना होगा. मोदी ने छात्रों के साथ अपने पर्सनल लाइफ की बातें भी साझा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है.
पीएम ने कहा कि उन्होंने 2001 के बाद से आज तक 15 मिनट की छुट्टी नहीं ली है और इसके लिए मैं अपने शरीर को फिट रखता हूं. पीएम ने कहा, 'जब देश के सैनिक सेना पर लड़ते हैं और हमारी माएं संघर्ष कर रही होती हैं तो मुझे लगता है कि मुझे भी आराम नहीं करना चाहिए.'
व्यापार पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि मानव इतिहास में वैश्विक व्यापार के क्षेत्र में भारत और चीन का सदियों तक दबदबा रहा है. हमें अपने सामने आनेवाले अवसरों को देखना चाहिए और उन अवसरों को ही भविष्य में उपयोग करने के बारे में सोचना चाहिए. एशिया के सामने जो चुनौतियां हैं उसे हम अवसर के रूप में भी देख सकते है.
बता दें कि पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. सिंगापुर में आज पीएम मोदी ने अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से मुलाकात की. वह आज चूलिया मस्जिद और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे. भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर वह भारत के लिए रवाना होंगे.