PM Modi in Rajya Sabha: सीना ठोक कर बोले पीएम मोदी- देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है (Video)

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी सीना ठोक कर सदन में गरजे. "प्रधानमंत्री ने कहा, आज पूरा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है. देश के जीता हूं, देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हुआ हूं."

PM Modi in Rajya Sabha (Photo: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा. मोदी अडानी भाई-भाई के नारे सदन में गूंज रहे थे. पीएम मोदी ने इन्हीं नारों के बीच विपक्ष को जवाब दिया. अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी सीना ठोक कर सदन में गरजे. "प्रधानमंत्री ने कहा, आज पूरा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है. देश के जीता हूं, देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हुआ हूं." पीएम बोले देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा, इन्होने 4 दशक तक कुछ नहीं किया.

पीएम मोदी ने विपक्ष की नारेबाजी पर पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों का व्यवहार निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल. जिसके जो भी पास था, उसने दिया उछाल. मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा. हमारी सफलता में आपके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है:

कांग्रेस पर निशाना 

पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने एनटीआर की सरकार को गिरा दिया था. हर क्षेत्रीय नेता को उन्होंने परेशान किया. 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का उपयोग किया. इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया. एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी.

विपक्ष को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस सवालों ने डीएमके और वामपंथी सरकारों को गिराया. आज वामपंथी और डीएमके वहां खड़े हैं. मोदी ने कहा कि राजभवनों को कांग्रेस का दफ्तर बना दिया गया था. बच्चों के नसीब में बर्बादी छोड़कर ना जाएं. देश की आर्थिक सेहत से खिलवाड़ मत कीजिए. ऐसा कोई पाप मत कीजिए.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम मक्खन पर लकीर खींचने वाले लोग नहीं है.हम पत्थर पर लकीर खींचते हैं. हमने राजनीतिक घाटा फायदा नहीं देखा है. मोदी ने कहा कि नेहरू अगर महान हैं तो उनके परिवार को सरनेम लगाने में क्या परहेज है. मैं देश के लिए जीता हूं. देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हूं. काग्रेस के 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे हैं.'

Share Now

\