प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा को दी 200 गायें, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. अपने इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी रवांडा पहुंचे. पीएम मोदी रवांडा जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. ‘गिरिंका’ योजना के तहत पीएम मोदी ने रवांडा को 200 गायें उपहार के रूप में दिया. रवांडा में भी भारत की तरह ही गाय को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. भारत सरकार के रवांडा को गाय देने की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

बता दें कि रवांडा सरकार के मुहीम चला रही है जिसे 'गिरिंका' नाम से जाना जाता है. गिरिंका का मतलब होता है कि एक गाय रखिए. इस मुहीम के पीछे उद्देश्य है कि कुपोषण दूर करने के लिये 3.50 लाख गांवों को गाय देगी. इन गायों से होने वाला बछिए को पड़ोसी को दिया जाता है. जिससे कुपोषण से पीड़ित बच्चों तक पोषक दूध पहुंच सके. इसके साथ देश में दुग्ध उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. रवांडा भी भारत की तरह कृषि प्रधान देश है और यहां के 80 फीसदी लोग इसी पर निर्भर होते हैं.

यात्रा के दौरान रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ प्रतिनिधिस्तर की वार्ता के बाद, भारत और रवांडा ने रक्षा, कृषि, डेयरी उत्पाद, चमड़ा और संबद्ध क्षेत्रों समेत आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि भारत रवांडा में एक नया उच्चायोग खोलेगा. रवांडा के लिए भारतीय उच्चायुक्त का आवास युगांडा में है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को रवाना हो गए थे. उनकी इस यात्रा का पहला पड़ाव रवांडा होगा फिर उसके बाद वह युगांडा और दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. 21 वर्षो में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. बता दें कि युगांडा से मोदी 25 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे, जहां वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के सदस्य देश हैं.