14 अप्रैल को नहीं खत्म होगा लॉकडाउन? ऑल पार्टी मीटिंग में पीएम मोदी ने दिए संकेत
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ितों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है. जानलेवा महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए देशभर में सब कुछ लॉकडाउन (Lockdown) है. इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि 14 अप्रैल को देशव्यापी बंदी (लॉकडाउन) खत्म करना संभव नहीं होगा.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत के दौरान लॉकडाउन को बढ़ाने पर जोर दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में संसद में चार या अधिक सदस्यों वाले दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कुछ राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का समर्थन किया है. इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हुए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दो से तीन दिनों में काफी तेजी आई है. देश में कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 5 ,194 हो गया है, जबकि 149 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़े- भारत कब तक कोरोना वायरस से होगा फ्री? लॉकडाउन भी इस दिन हो सकता है खत्म

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है. कोरोना वायरस का प्रकोप: देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या 5194 तक पहुंची, 149 की मौत

21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के ऐलान के समय पीएम मोदी ने जोर देकर कहा था कि कोरोनो वायरस की श्रृंखला को तोड़ना बहुत जरुरी है. इसलिए लॉकडाउन की अवधि में लोग घरों से बाहर कदम ना रखे. अन्यथा देश को बहुत गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का विपक्षी दलों के साथ यह पहला संवाद है. हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर 2 अप्रैल को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद किया था और शनिवार को फिर वह मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक करेंगे.