Namo Drone Didi Scheme: PM मोदी ने 1000 दीदियों को सौंपा ड्रोन, कहा- महिला सशक्तिकरण कांग्रेस के लिए मजाक- VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में ‘सशक्‍त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 11 अलग-अलग जगहों से आई 1000 दीदियों को ड्रोन सौंपा.

PM Modi | Credit- ANI

Namo Drone Didi Scheme:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में ‘सशक्‍त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 11 अलग-अलग जगहों से आई 1000 दीदियों को ड्रोन सौंपा. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 10,000 करोड़ रुपए की राशि इन दीदीयों के खाते में जमा कराई गई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी देश या समाज में नारी शक्ति की गरिमा बढ़ाते हुए ही आगे बढ़ सकता है. दुर्भाग्य से पहले की सरकारों के लिए महिलाओं की मुश्किलें और उनका जीवन कभी प्राथमिकता नहीं रही.

ये भी पढ़ें: PM Modi Song: पीएम मोदी पर सिंगर सुवानी का गाना हुआ वायरल, यहां देखें पूरा VIDEO

वीडियो देखें: 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की है, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा मज़ाक उड़ाया और मेरा अपमान किया. मोदी की योजनाएं जमीनी अनुभवों का नतीजा हैं. आज देश में 1 करोड़ से ज्यादा बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं देश की हर महिलाओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा.

Share Now

\