अमित शाह ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा- पीएम मोदी ने OBC आयोग का गठन किया, जो पिछली सरकारें नहीं कर सकीं

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग का गठन किया, जो पिछले 70 साल में कोई सरकार नहीं कर पाई.

अमित शाह व पीएम मोदी (फाइल फोटो

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी (OBC) आयोग का गठन किया, जो पिछले 70 साल में कोई सरकार नहीं कर पाई. उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister) की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने के लिए काम किया. उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में आयोजित एक दशहरा रैली में कहा, ‘‘पिछली सरकारें बीते 70 वर्षों के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं कर सकीं. मोदी ने ही संवैधानिक ढांचे के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ओबीसी आयोग का गठन किया.’

उन्होंने धारा 370 के प्रावधानों को रद्द करने के लिए मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ जोड़ा है। उनका काम इस क्षेत्र (मराठवाड़ा) के प्रत्येक घर तक पहुंचना चाहिए.’’ यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- आरक्षण से देश को गुमराह करने का कर हैं प्रयास

शाह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कई विकास परियोजनाओं पर काम कर रही है.

Share Now

\