Nepal Bus Accident: नेपाल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, अब तक 27 लोगों की मौत
पीएम मोदी ने नेपाल हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली: नेपाल के तनहुं जिले में हुए भीषण बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म पर लिखा, "नेपाल के तनहुं जिले में हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के लिए मैं गहरा दुख व्यक्त करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है."

बता दें कि नेपाल के तनहुं जिले के आइना पहाड़ा में दर्दनाक बस हादसा हो गया. एक भारतीय टूरिस्ट बस हाईवे से करीब 150 मीटर नीचे मार्स्यांगदी नदी में जा गिरी. टूरिस्ट बस पोखरा के रिसॉर्ट से काठमांडू की ओर जा रही थी. हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 43 लोग सवार थे.

सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के उप प्रवक्ता शैलेन्द्र थापा ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.