पाकिस्तान की हिमाकत के बाद एक्शन में पीएम मोदी, अपने आवास पर कर रहे हैं उच्चस्तरीय बैठक, हमले के जवाब को लेकर बना सकते है प्लान

वहीं, श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों समेत पांच हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है. नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों और अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

पाकिस्तान द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र के किए गए उल्लंघन के बाद सरकार सतर्क हो गई है. इसबीच पीएम मोदी भी एक्शन में आ गए हैं. वे अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को करारा जवाब देने की रणनीति बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा और RAW चीफ मौजूद है.

इस बीच रक्षा सूत्रों ने बुधवार को कहा कि दुश्मन की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है. इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े: पाकिस्तानी फायटर जेट F16 ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत, इंडियन एयरफोर्स ने PAK प्लेन को किया ध्वस्त

वहीं, श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों समेत पांच हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है. नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों और अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई.

बता दें कि भारतीय वायु सेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने जैश के कई ठिकानों को 26 फरवरी के सुबह तड़के नष्‍ट कर दिया. जिस हमले के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि करीब 200 से 300 लोग मारे गए है. जिसके बाद से पाकिस्तान गीदड़ भभकी देते हुए भारत को सबक सीखने की बात कर रहा है.

एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.

Share Now

\