भारत-पाकिस्तान में तनाव में बरकार है. एयर अटैक के बाद से पाकिस्तान का उसके ही मुल्क में जमकर खिल्ली उड़ाई गई. भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के 13वें दिन बाद पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट समेत आतंक के तीन बड़े अड्डों को तबाह कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत को गीदड़ भभकी देने लगा. इसी दरम्यान यह भी खबर आई कि पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया है. कुछ जगहों पर बमबारी की. लेकिन इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने मार गिराया.
वहीं दोनों पड़ोसी मुल्कों में तनाव चरम पर है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया है. लेकिन पाकिस्तान के इस झूठे दावों पर भारतीय सेना फानी फेर दिया. भारतीय सीमा में घुसने वाले पाकिस्तानी विमान को भारत ने ढेर कर दिया है. दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बाद भारतीय कमर्शियल उड़ानों के रद्द होने की खबर है.
यह भी पढ़ें:- बडगाम में वायुसेना का Mi-17 विमान क्रैश: दो पायलट समेत 3 की मौत, श्रीनगर एयरबेस से भरी थी उड़ान
Parachute seen as Pakistan Air Force's F-16 was going down, condition of the pilot is unknown https://t.co/yfcHxDjlXn
— ANI (@ANI) February 27, 2019
पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत में लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही कई कमर्शियल फ्लाइट्स को होल्ड पर रखा गया है. इसके अलावा एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
Pakistan Air Force's F-16 that violated Indian air space shot down in Indian retaliatory fire 3KM within Pakistan territory in Lam valley, Nowshera sector. pic.twitter.com/8emKMVpWKi
— ANI (@ANI) February 27, 2019
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद भारत ने मंगलवार को एयर स्ट्राइक कर के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की इस कार्रवाई में लगभग 350 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए थे.